लखीमपुर खीरी।आज दिनांक 10/03/2025 को एसो. ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ़ इंडिया इकाई लखीमपुर खीरी की एक आवश्यक बैठक डा.राकेश शर्मा की अध्यक्षता मे एसो.के कैम्प कार्यालय पर आहुत की गई जिसमे जनपद सीतापुर में तहसील महोली मै पत्रकार राघवेंद्र बाजपाई की हत्या की घोर निन्दा करते हुए शासन प्रशासन से मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाय।
पत्रकार के परिवार की सुरक्षा की जाय तथा परिवार को आर्थिक मदद की जाए। इस संदर्भ में एसो. के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम सिंह परमार द्वारा माननीय अध्यक्ष प्रेस परिषद सूचना भवन नई दिल्ली को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का पत्र लिखा गया है हम सभी उसका समर्थन करते हैं। बैठक में एक शोक सभा कर स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपाई की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।
शोक सभा में डा.राकेश शर्मा अध्यक्ष, शबाब खान महामंत्री, राघवेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, सरदार राजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, व्यवस्था समित के सदस्य मनोज दीक्षित, प्रांजल श्रीवास्तव, हर्ष शर्मा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments