प्रयागराज अगर आप साफ-सुथरा और शुद्ध फल ढूंढ रहे हैं तो सिविल लाइन पत्थर गिरजाघर के नजदीक मिथुन फल वाला आपको मात्र 50 रुपये में पेट भर फल मिलेगा. फल मे पपीता, सेब, केला, अंगूर, तरबूज, अंनारस, चीकू,ड्रैगन, कीवी, काला अंगूर, अमरुद खिलाता है दुकान के संचालक मिथुन ने बताया कि करीब 40 वर्षों से इस दुकान को चला रहे हैं, जहां सैकड़ों ऐसे ग्राहक हैं जो वर्षों से रोजाना यहां फ़्रूट चाट खाने आते है मात्र 50 रुपए में पेट भर फल खिलाता है. सीजनल फल भी खिलाता है फ़्रूटचाट खाने आये दिलीप गुप्ता और ललित सोनी ने बताया कि प्रयागराज मे इनसे अच्छा फ़्रूट चाट कोई भी नहीं खिलाता. यह मिथुन का प्यार है जो पेट भर फल खिलाता है मिथुन ने बताया की फल को पहले वह बारीक काटकर चाट मसाला और नमक मिलाकर थोड़ी देर छोड़ देते हैं. जिससे स्वाद बड़ जाता है
गुरुवार, 6 मार्च 2025
50 रुपये में भर पेट फ़्रूटचाट खिलाता है मिथुन फल वाला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments