Breaking

गुरुवार, 6 मार्च 2025

50 रुपये में भर पेट फ़्रूटचाट खिलाता है मिथुन फल वाला

प्रयागराज अगर आप  साफ-सुथरा और शुद्ध फल ढूंढ रहे हैं तो सिविल लाइन पत्थर गिरजाघर के नजदीक मिथुन फल वाला आपको मात्र 50 रुपये में पेट भर फल मिलेगा. फल मे पपीता, सेब, केला, अंगूर, तरबूज, अंनारस, चीकू,ड्रैगन, कीवी, काला अंगूर, अमरुद खिलाता है दुकान के संचालक मिथुन ने बताया कि करीब 40 वर्षों से इस दुकान को चला रहे हैं, जहां सैकड़ों ऐसे ग्राहक हैं जो वर्षों से रोजाना यहां फ़्रूट चाट खाने आते है मात्र 50 रुपए में पेट भर फल खिलाता  है. सीजनल फल भी खिलाता है फ़्रूटचाट खाने आये दिलीप गुप्ता और ललित सोनी  ने बताया कि प्रयागराज मे इनसे अच्छा फ़्रूट चाट कोई भी नहीं खिलाता. यह मिथुन का प्यार है जो पेट भर फल खिलाता है मिथुन ने बताया की फल  को पहले वह बारीक काटकर चाट मसाला और नमक  मिलाकर थोड़ी देर छोड़ देते हैं. जिससे स्वाद बड़ जाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments