● श्री चित्रगुप्त के जयकारे के साथ कलम दवात चौराहे से द्वय बसों में महाकुम्भनगर रवाना हुए श्रद्धालु
लखीमपुर। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर द्वारा दिव्य, भव्य महाकुंभ यात्रा पूरी श्रद्धापूर्वक बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई। इस धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक यात्रा में 120 लोगों ने सहभागिता दर्ज करवाते हुए त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर स्थित श्री दुर्गे चित्रगुप्त मन्दिर में एकत्र हुए श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक यात्रा का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त, देवी दुर्गा, भगवान हनुमान की स्तुति, वंदना आरती से की। इस दौरान मन्दिर के पुजारी ने सभी श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर यात्रा का श्रीगणेश किया।
तदोपरांत नगर के गणमान्य लोगों ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सभा महिला शाखा की अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव की अगुवाई में कलम दवात चौराहे से यात्रियों के रास्ते के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था के साथ विदाई दी।
बताते चलें गत माह की संस्था की मासिक बैठक में नगर के चित्रांशों को महाकुम्भ यात्रा कराने का निर्णय लेते हुए संस्था ने व्यापक रूपरेखा बनाई थी जिसकी कार्ययोजना बनाकर संस्था संस्था संयुक्त सचिव नितिन श्रीवास्तव के संयोजन में क्रियान्वयन करते हुए व्यापक तैयारियों को अमली जामा पहनाया गया। लखीमपुर से द्वय बसों से रवाना इस महाकुम्भ यात्रा में पहली बस का संयोजन संस्थाध्यक्ष डॉ0 ओ0पी0 श्रीवास्तव, महामंत्री चित्रांश अनूप सिंह एवं उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मुकेश ने किया इसी प्रकार द्वितीय बस संस्था संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव नितिन श्रीवास्तव एवं संयोजक शिप्रा श्रीवास्तव के संयोजन में महाकुम्भनगर रवाना हुई।
रात्रि लगभग 10 बजे लखीमपुर कलम दवात चौराहे से भगवान चित्रगुप्त जयकारे के साथ रवाना यह द्वय बसें सुबह साढ़े सात बजे महाकुम्भनगर के बेला कछार बस स्टैंड पर पहुंची। तदोपरांत श्रद्धालुओं ने महाकुंभ क्षेत्र के अलग अलग घाटों, त्रिवेणी संगम घाट में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वापसी के समय पूरी रात जाम में यह यात्रा लगभग 5 किलोमीटर चली लेकिन जाम श्रद्धा के आगे बौनी साबित हुई और भगवान चित्रगुप्त के जयकारे लगते रहे। वापसी 11 फरवरी की रात लगभग 1 बजे कलम दवात चौराहे पर हुई।
इस भव्य दिव्य महाकुंभ की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक यात्रा में संस्था पूर्वाध्यक्ष एड0 राजेश श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की अध्यक्ष अनीता निगम, संस्था उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, विश्वरूप सिंह, मनीष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र सक्सेना सहित दर्जनों श्रद्धालु पूरे श्रद्धाभाव से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments