महाकुम्भ मेला क्षेत्र में संगम तट पर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का स्नान और दान करने के लिए रेला उमड़ पड़ा है। तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरती पर लाखों श्रद्धालु पावन संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लगातार चले आ रहे हैं | इस दौरान आज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आस्था का जनसैलाब उमड पड़ा हैं जिधर भी नजर जा रही है श्रद्धालु/स्नानार्थी ही दिख रहे हैं। मेला क्षेत्र में दिन ढलने के साथ-साथ श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों के भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों/चौराहों/पार्किंग स्थलों/स्नान घाटों पर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गए है एवं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मे सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की विभिन्न टीमें व्यवस्थापित की गई है। पुलिस के जवानों द्वारा लगातार संगम सहित अन्य घाटों की निगरानी करते हुये सतर्कता बरती जा रही है। मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' के माध्यम से लगातार अनुरोध किया जाता रहा कि मेला क्षेत्र में आने-जाने के लिए निर्धारित मार्गो का ही उपयोग करें व सावधानी पूर्वक स्नान कर अपने गंतव्य को सकुशल वापस जाये | इस दौरान लगातार मेला क्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी आईपीएस के द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों की कुशलता लेते हुए ड्यूटी पर उनके साथ मुस्तैद होकर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए |
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
महाकुंभ : उमड़ पड़ा जन सैलाब, पुलिस दिखी सजग-सतर्क

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments