Breaking

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

बालिका शिक्षा के अक्षयवट रूपी भगवानदीन आर्यकन्या इंटर कॉलेज ने मनाया अपना 106वां स्थापना दिवस

● बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित इस वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह रहे आकर्षण का केंद्र

लखीमपुर। भगवानदीन आर्य कन्या इण्टर कालेज, लखीमपुर खीरी में 106 वी स्थापना दिवस, वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह आज बसन्त पंचमी के सुअवसर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम शिक्षिकाओं द्वारा हवन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डाक्टर महेंद्र प्रताप सिंह रहे व कार्यक्रम अध्यक्षता भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी की प्राचार्या प्रोफेसर गीता शुक्ला द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। 

मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आर्य कन्या इंटर कालेज में छात्राओं को दिया जा रहा शिक्षण और प्रशिक्षण निःसंदेह अद्वितीय है इसकी झलक आज के कार्यक्रम में देखने को मिली है... प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बच्चियां योग्यता और दक्षता बढ़ाएं दुनिया में आप सबसे अग्रणी होंगी।

छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, पर्यावरण पर आधारित नृत्य नाटिका, ताइक्वान्डो, जीव संरक्षण पर नृत्य, गीत प्रस्तुति, समूह नृत्य, हिदी एकांकी एवं पंजाबी गीत  आदि प्रस्तुत करके सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 इस दौरान मेधावी छात्राओं एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओ को सम्मानित कर उन्हें क्रमवार उत्साहित एवं ऊर्जित किया गया। इसी क्रम में दानदाताओं द्वारा दी गई धनराशि से आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्राओं को छात्रा छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गई। 

कार्यक्रम का कुशल संचालन अर्चना वर्मा द्वारा किया गया। सभी कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सुषमा गौतम, रती यादव, वंदना उत्तग, रुचि श्रीवास्तव आदि शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से यज्ञदत्त मिश्र, रघुवंश मिश्र,  राजेश दीक्षित, राम मोहन गुप्त, अनुराग पटेल, प्रज्ञांशु आर्य, अभय अग्निहोत्री, राम जन्म बरनवाल, आर्येंद्र पाल सिंह, अर्चना गुप्ता, क्षमा टंडन, मिथलेश गुप्ता, मनोरमा अवस्थी ( अतिथि) आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments