महाकुम्भ नगर महाकुंभ के भव्य आयोजन में इस बार 10 देशों से आए 21 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इनमें फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल थे। इन प्रतिनिधियों ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और संतों के साथ भारतीय धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को समझा प्रतिनिधिमंडल की खास सदस्य संयुक्त अरब अमीरात की मुस्लिम महिला सैली एल अज़ाब ने महाकुंभ की भव्यता व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ की। सैली ने कहा, “मैंने मध्य पूर्व से भारत आकर ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं देखा। यह न केवल विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, बल्कि यहां की व्यवस्थाएं और सुरक्षा भी अभूतपूर्व हैं।"उन्होंने कुंभ मेले के ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला और 12 साल बाद कुंभ और 6 साल बाद अर्धकुंभ के आयोजन की परंपरा की सराहना की। सैली ने संगम क्षेत्र में मिली शांति और एकता के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यहां आकर घर जैसा महसूस होता है। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि वे अपने देश में इस अद्वितीय न के अनुभवों को साझा करेंगी।
सोमवार, 20 जनवरी 2025
Home
/
महाकुंभ
/
UAE की मुस्लिम महिला ने की योगी सरकार की तारीफ महाकुंभ बना वैश्विक एकजुटता का प्रतीक
UAE की मुस्लिम महिला ने की योगी सरकार की तारीफ महाकुंभ बना वैश्विक एकजुटता का प्रतीक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments