Breaking

सोमवार, 20 जनवरी 2025

गाजीपुर : लूटकांड को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस ने मारी गोली

लूटकांड को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस ने मारी गोली, उसका साथी सही सलामत गिरफ्तार

गाज़ीपुर शादियाबाद स्थानीय पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ शातिर लुटेरे की फायरिंग का जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग में उसे हॉफ एनकाउंटर में घायल कर उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी श्यामजी यादव व उप निरीक्षक देवेंद्र साहू टीम के साथ बैरमपुर पुलिया से बल्लीपुर मोड़ पर पहुंचे। वहां परेवां की तरफ से आ रहे एक बाइक को रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने बाइक को मुड़ाकर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद टीम ने उन्हें दौड़ाना शुरू किया तो ये देखकर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वो बाइक समेत गिर गया। इसके बाद पुलिस ने सावधानी बरतते हुए जाकर दोनों को पकड़ लिया और घायल को मनिहारी सीएचसी पहुंचाया, वहीं दूसरे को गिरफ्तार कर थाने ले गए। घायल बदमाश के पास से अवैध तमंचा मिला। उसने अपना नाम जयप्रकाश कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी लालपुर हरी और उसके साथी ने अपना नाम ऋषू कुमार पुत्र राजेंद्र भारती निवासी लालपुर हरी बताया। पूछताछ में पता चला कि बीते दिनों लालपुर हरी गांव में हुई लूट कांड को उन्होंने ही अंजाम दिया था। इसीलिए वो पुलिस को गोली मारकर वहां से बचकर भाग जाना चाहते थे। पुलिस उन दोनों का इतिहास खंगाल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments