Breaking

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

टीबी उन्मूलन के लिए चला NER लखनऊ जं0 रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान

लखनऊ, 23 जनवरी 2025: जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए.के. सिंघल के निर्देशन  में बृहस्पतिवार को NER लखनऊ जं0 ( पूर्व की छोटी लाइन रेलवे स्टेशन ) के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर  जनजागरूकता कार्यक्रम  आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका (सीएमएस),  ऐशबाग रेलवे अस्पताल की डॉ. दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करें और इसे सफल बनाएं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, लखनऊ मंडल, डॉ. सुरेंद्र नाथ ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि टीबी एक लाइलाज बीमारी नहीं है और इसकी जांच व इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने टीबी के लक्षणों जैसे दो हफ्ते से अधिक खांसी, शाम को बुखार, वजन में कमी, रात में पसीना और बलगम में खून आने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं। इसके साथ ही उन्होंने निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को इलाज के दौरान हर माह ₹1000 की धनराशि देने और निक्षय मित्र योजना के माध्यम से क्षय रोगियों को गोद लेकर अभियान में सहयोग करने की अपील की।

इस अभियान के अंतर्गत सिग्नेचर कैंपेन आयोजित किया गया और यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर टीबी से संबंधित जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को टीबी उन्मूलन के लिए सक्रिय भागीदारी करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में डॉ. संजय तिवारी (अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), ऐशबाग पॉलीक्लिनिक के पराचिकित्सा कर्मी, स्वास्थ्य निरीक्षक, लखनऊ जंक्शन और ऐशबाग रेलवे के अधिकारी, पीपीएम समन्वयक रामजी वर्मा, सौमित्र मिश्रा, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चंद्र मित्र, लोकेश वर्मा, राजीव कुमार (कैंट हॉस्पिटल के वरिष्ठ ट्रीटमेंट सुपरवाइजर), रेलवे कर्मचारी, स्काउट गाइड सदस्य और राज्य टीबी विभाग की टीम उपस्थित रही। जागरूकता अभियान का उद्देश्य समाज में टीबी के प्रति जानकारी बढ़ाना और इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना था। -फाइनल कॉपी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments