लखीमपुर। लायंस क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा शीत लहरी में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जरूरत मंदों के मध्य कम्बल वितरण कर मानवता की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
सर्द रात में लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के सदस्य, जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण के द्वितीय चक्र में लायंस इंटरनेशनल के लोगो युक्त कंबलों को लेकर नगर व समीपवर्ती स्थानों पर पहुंचे और वास्तविक जरूरत मंदों को कंबल प्रदान किए। इस चरण में जिला अस्पताल ओयल, रेलवे स्टेशन गेट, अग्रसेन चौराहा, संकटा देवी मंदिर एवं निकटवर्ती स्थानों पर मरीज अटेंडेंट, रिक्शा चालकों, विभिन्न जरूरत मंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।
भीषण शीत लहरी के मध्य कम्बल वितरण के इस पुनीत कार्य में लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह, सचिव लायन मीतिका गर्ग, कोषाध्यक्ष लायन राजकुमार सक्सेना, रीजन चेयरमैन लायन आकाश गर्ग एडवोकेट, पूर्वाध्यक्ष लायन राम मोहन गुप्त एवं लायन आर्येंद्र पाल सिंह सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments