Breaking

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

नौनिहालों के दंत परीक्षण द्वारा IKMG लखीमपुर ने रखी स्वस्थ्य भविष्य की आधारशिला

● नौनिहालों के दंत परीक्षण द्वारा IKMG लखीमपुर ने रखी स्वस्थ्य भविष्य की आधारशिला

● बाल दंत परीक्षण शिविर में लाभान्वित हुए संस्कार केंद्रों के 75 बच्चे

लखीमपुर। आईकेएमजी टीम लखीमपुर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में दंत परीक्षण शिविर लगाकर संस्कार भारती के शिशुओं का दंत परीक्षण किया गया। यह दंत चिकित्सा शिविर सरस्वती शिशु मंदिर  विद्या भारती  द्वारा संचालित संस्कार भर्ती की दोनों शाखाओं और स्कूल के बच्चों के साथ लगाया गया।

माँ शारदे की स्तुति, दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन के साथ शुरू हुए इस बाल स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में निर्मलनगर एवं गोटैयाबाग सनातन धर्म सरस्वती शिशुमन्दिर दोनों संस्कार केंद्रों के 75 बच्चों को शहर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप टंडन द्वारा दांत के स्वास्थ और स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी गई , बच्चो ने बड़े ही उत्साह से इस शिविर में भाग लिया। इस दौरान IKMG द्वारा बच्चो को टूथ पेस्ट, ब्रश ओर सर्दी को देखते हुए गर्म टोपी विस्तृत की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य मुनेंद्र शुक्ला और वहां के स्टाफ ने संस्था का भरपूर सहयोग दिया, स्कूल की तरफ से वहां पहुंचे सभी सदस्यों की ओर से डॉक्टर प्रदीप टंडन को  सम्मानित किया गया। IkmG टीम के द्वारा भी डॉक्टर प्रदीप टंडन को स्मृति चिन्ह पौध के रूप में दिया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अंजुल जलोटा के साथ सहयोगी टीम सदस्य रजनी टंडन, नीता चोपड़ा, इति कपूर, नूपुर महेन्द्र और श्वेत धवन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments