Breaking

बुधवार, 15 जनवरी 2025

पौष पूर्णिमा से हुई महाकुंभ की शुरुआत उमड़ा जन सैलाब

महाकुम्भ नगर 144 साल बाद दुर्लभ संयोग में पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। इस अमृतमयी महाकुंभ में दुनियाभर से 45 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों व कल्पवासियों के डुबकी लगाने का अनुमान है। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन और सनातन का सबसे बड़ा समागम 26 फरवरी तक होगा। इसके लिए सभी अखाड़े महाकुंभ नगर में प्रवेश कर चुके हैं। श्रद्धालु 12.5 किमी में फैले घाट पर स्नान कर सकेंगे। इस बार 183 देशों से मेहमानों के पहुंचने का अनुमान है।स्नान के लिए संगम क्षेत्रमें 12 किलोमीटर लंबा घाट तैयार किया गया है। स्नानार्थियों के कपड़े बदलने के लिए घाटों के किनारे 18 हजार चेजिंग रूम बनाए गए हैं। 1.25 लाख शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि पहले स्नान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments