कौशांबी जनपद में जहां जनप्रतिनिधियो चुनावों के समय गरीबों की सेवा करने के वादे करते हैं, वहीं किन्नर समाज की महंत 1008 श्री श्री मुस्कान मौसी ने असल मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण पेश किया है। मुस्कान मौसी ने ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल बांटकर उनकी मदद की गौरतलब है कि इस कड़कड़ाती ठंड में जब ठिठुरते गरीबों की हालत बद से बदतर हो रही है, ऐसे समय में जनप्रतिनिधियों का कहीं अता-पता नहीं है। चुनावी मंचों पर बड़े-बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधि शायद यह भूल जाते हैं कि गरीबों को केवल चुनाव के दौरान ही नहीं, बल्कि हर समय मदद की जरूरत होती है महंत मुस्कान मौसी ने अपने इस कार्य से यह संदेश दिया कि मानवता का धर्म सबसे बड़ा होता है। उन्होंने कहा, "हमारा धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करना सच्चा धर्म है स्थानीय लोगों ने मुस्कान मौसी के इस कार्य की जमकर सराहना की और कहा कि जनप्रतिनिधियों को इनसे सीख लेनी चाहिए। सवाल यह उठता है कि क्या जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य केवल वोट मांगने तक ही सीमित है?'' चुनाव जीतने के बाद क्या गरीबों को ठंड नहीं लगती?" महंत मुस्कान मौसी का यह प्रयास न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि एक मजबूत संदेश भी है कि समाज को जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।
रविवार, 5 जनवरी 2025
Home
/
महाकुंभ
/
कौशांबी मे किन्नर समाज की महंत मुस्कान मौसी ने दिखाई मानवता, जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े और कंबल
कौशांबी मे किन्नर समाज की महंत मुस्कान मौसी ने दिखाई मानवता, जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े और कंबल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments