Breaking

रविवार, 5 जनवरी 2025

महाकुम्भ के केंद्रीय अस्पताल में जन्मा तीसरा बच्चा

महाकुम्भ नगर डिप्टी सीएम ने कहा- उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे, महाकुम्भ में तैनात सफाई कर्मचारी दंपति के घर गूंजी किलकारी महाकुम्भ नगर में स्थापित केंद्रीय अस्पताल परिसर में एक और बच्चे का जन्म हुआ है। महाकुम्भ में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात दंपति के घर किलकारी गूंजी है। जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय देखरेख में हैं। 
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुम्भ से लगातार अच्छी खबरें प्राप्त हो रही हैं। परेड ग्राउंड में स्थापित केंद्रीय अस्पताल में पूजा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों की देखरेख में उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। इस अस्पताल में जन्मा यह तीसरा बच्चा है। चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ में भी खुशी की लहर है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस अस्पताल में हम उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments