महाकुम्भ नगर 144 साल बाद दुर्लभ संयोग में पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। इस अमृतमयी महाकुंभ में दुनियाभर से 45 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों व कल्पवासियों के डुबकी लगाने का अनुमान है। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन और सनातन का सबसे बड़ा समागम 26 फरवरी तक होगा। इसके लिए सभी अखाड़े महाकुंभ नगर में प्रवेश कर चुके हैं। श्रद्धालु 12.5 किमी में फैले घाट पर स्नान कर सकेंगे। इस बार 183 देशों से मेहमानों के पहुंचने का अनुमान है।स्नान के लिए संगम क्षेत्रमें 12 किलोमीटर लंबा घाट तैयार किया गया है। स्नानार्थियों के कपड़े बदलने के लिए घाटों के किनारे 18 हजार चेजिंग रूम बनाए गए हैं। 1.25 लाख शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि पहले स्नान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।महाकुम्भ के दौरान कुल छह स्नान होंगे, इनमें से तीन अमृत (शाही) स्नान होंगे। अखाड़े अमृत स्नान करते हैं। पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और तीसरा वसंत पंचमी पर तीन फरवरी को होगा।इस बार महाकुंभ बेहद खास है। महाकुंभ में 144 साल के बाद समुद्र मंथन के संयोग बन रहे हैं। शनि की कुंभ राशि एवं शुक्र तथा बृहस्पति के राशि परिवर्तन की स्थिति का यह संयोग 144 सालों के बाद बन रहा है। सूर्य, चंद्र और शनि तीनों ग्रह शनि की राशि मकर एवं कुंभ में गोचर कर रहे हैं। यह संयोग देवासुर संग्राम के समय निर्मित हुआ था। असुर गुरु शुक्र उच्च राशि में होकर बृहस्पति की राशि में तथा बृहस्पति शुक्र की राशि में हैं। इसके अलावा श्रवण नक्षत्र सिद्धि योग में सूर्य चंद्र की स्थिति तथा उच्च शुक्र एवं कुंभ राशि के शनि के कारण यह महाकुंभ परम योगकारी होगा।महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों के हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। इसकी शुरुआत आज से होगी। इसके बाद मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान के दिन भी संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होगी।
महाकुंभ आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को 1296 रुपये में हेलिकॉप्टर से हवाई दर्शन की सुविधा मिलेगी। पूर्व में निर्धारित 3000 रुपये के शुल्क को पर्यटन विभाग ने संशोधित किया है। 1296 रुपये में सात से आठ मिनट के जॉयराइड की सुविधा मिलेगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुल्क में बदलाव किया गया है। 13 जनवरी से इसकी ऑनलाइन बुकिंग www.upst- dc.co.in से की जाएगी।आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 ‘शाही स्नान’ के साथ शुरू हो गया है। महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments