Breaking

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

पत्नी का न्यूड वीडियो बनाकर पति ने साले को भेजा

 अंबेडकरनगर में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी ही पत्नी  का नग्न वीडियो बना लिया। इससे पहले देवर ने भी अपनी भाभी के साथ कारनामा कर दिया। वीडियो बनाने के बाद पति ने अपने भाई व परिजनों के साथ मिलकर वायरल कर दिया और पांच लाख रुपए की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। न्यायालय के आदेश पर कटका पुलिस ने महिला को प्रताड़ित करने व आईटी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में पीड़िता के पति, देवर समेत पांच ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कटका थाना क्षेत्र की एक महिला ने न्यायालय में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि अक्तूबर 2022 में वह अपनी ससुराल से मायके विदा होकर आई थी। इसी बीच जब वह अर्धनिद्रा में थी उसका देवर विकास मायके आया और उसके हाथ से मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने अपने पति को फोन करके बताया कि विकास उसका मोबाइल लेकर भाग गया और उसमें पति के जरिए ली गई व भेजी गई नग्न तस्वीरें और वीडियो हैं। पति ने घर आने को कहा और जब वह ससुराल पहुंची तो पति अभद्र व्यवहार करने लगा और रात में उसकी इच्छा के विरुद्ध पति ने भी उसकी नग्न वीडियो बनाई, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।वीडियो बनाने के बाद पति ने अपने भाई और चाचा अनिल को बुलाया और कहा कि यह वीडियो मिक्सिंग करा लाओ। उसके बाद वीडियो अनिल ने उसके भाई के व्हाट्सएप पर भेज दिया और कहा कि पांच लाख रुपए दो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। पीड़िता परेशान होकर पूरी कहानी अपनी ननद सिंपल व लक्ष्मी से बताई। सभी विपक्षियों ने मिलकर उस की पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया। ससुराल वालों ने वीडियो अपने सगे संबंधियों को वायरल कर दिया, जिसकी शिकायत महिला थाना व पुलिस अधीक्षक से की गई।तत्कालीन महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने वीडियो को डिलीट भी कराया, लेकिन अभी भी कुछ वीडियो विपक्षी की मोबाइल में है, जिसे दिखाकर वह धमकी देते हैं। शिकायत पर न्यायालय सिविल जज ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना कटका को दिया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments