प्रयागराज मण्डल यात्रियों को रेलवे का सुखद अनुभव देने के लिए सुविधाओं को निरंतर बेहतर कर रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 6 के निकट उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन शुरू किया जाएगा । यह गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा । यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं। यह जोन यात्रियों को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह गेमिंग जोन फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया जाएगा। यह गेमिंग जनवरी, 2025 से अपनी सेवाएं प्रारंभ कर देगा ।प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन की सुविधा न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि बच्चों, वयस्कों और वृद्धों जैसे सभी आयु समूहों के लिए भी इसका अनुभव बेहतर होगा। गेमिंग ज़ोन 24/7 खुला रहेगा, और यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे । यह गेमिंग जोन मॉल में बने गेमिंग जोन की तर्ज पर बनाया जाएगा । यह पहल यात्रियों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने और सुविधाओं को आधुनिक व उन्नत करने के प्रयागराज मण्डल के प्रयासों का हिस्सा है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/ कोचिंग, श्री हिमांशु शुक्ला ने कहा कि प्रयागराज मण्डल यात्रियों के लिए उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए संकल्पबद्ध है । प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉडस जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा चुकीं हैं।
शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
प्रयागराज जंक्शन पर बनेगा उत्तर मध्य रेलवे का प्रथम गेमिंग जोन
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments