Breaking

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

डीएम खीरी ने युवाओं में भरा जोश, बाटे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, खिले चेहरे

*डीएम की पहल पर सजी सीएम युवा उद्यमी, पीएम विश्वकर्मा स्कीम की संवेदीकरण कार्यशाला, बड़ी संख्या में जुटे युवा

*योजनाओं से जुड़कर उधमशीलता की ओर बढ़ाए कदम युवा, संवारे भविष्य : डीएम


*सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान से प्रदेश एवं जिले में एमएसएमई को लगेंगे पंख

लखीमपुर खीरी 03 जनवरी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर शुक्रवार को राजकीय आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम सभागार में पीएम विश्वकर्मा और सीएम युवा उद्यमी अभियान के लक्षित समूहों का संवेदीकरण जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार संग दीप जलाकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। लखनऊ से आए योजना के टीम कोऑर्डिनेटर समाधान समिति से अमित अग्रवाल, अमित सिंहा ने योजना के प्रति मौजूद युवाओं का संवेदीकरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने युवाओं को दोनों स्कीमों की जानकारी देकर इनसे जुड़ने और उधमशीलता की ओर कदम आगे बढ़ने का आह्वाहन किया और  उनमें जोश और ऊर्जा भरी। उन्होंने बैठी महिला, पुरुष युवा शक्ति से उद्यमशीलता से संबंधित कई प्रश्न पूछे, सही जवाब पर उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने एंटरप्रेन्योर का अर्थ समझाए। पीएम, सीएम के प्रयासों से देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है। 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के आठवीं पास और मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त युवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सीएम युवा उद्यमी योजना से जुड़कर अपने भविष्य को सवारे।

डीएम ने कहा कि इन योजनाओं में जिले को सीमित लक्ष्य मिले हैं। लक्ष्य सीमित होने के चलते पहले आओ-पहले पाओ से योजनाओं का लाभ अर्जित करने में जल्दबाजी दिखाएं। लखीमपुर का युवा अन्य जनपदों की तुलना में काफी सशक्त है, जो बाढ़, सूखा एवं अन्य चुनौतियों का डटकर सामना कर निखर कर सामने आता है। आपके हाथ और कंधे मजबूत हैं। आप बड़े-बड़े सेटअप शुरू करते हुए लोगों को रोजगार देने वाले बने ऐसी शुभकामनाएं है।

*डीएम बोली, उद्यमी बनने का देखें स्‍वप्‍न*
भारतीय युवाओं में जिस मनोविज्ञान का निर्माण हुआ है अथवा किया गया है, उसके केंद्र में नौकरी रही है, उद्यम नहीं जबकि वास्तविक राह उद्यमिता के विकास से ही होकर जाती है। इसलिए आज की जरूरत यह है कि हमारा युवा वर्ग एक सफल उद्यमी बनने का मनोविज्ञान विकसित करे या स्वप्न देखे ताकि वे स्वयं रोजगार तलाश न करें, बल्कि रोजगार देने में सक्षम बन सकें। इसके लिए सीएम युवा उद्यमी योजना एक अवसर है।

*ट्रेनिंग लेकर घर मत बैठे, योजना में पाए लोन शुरू करे रोजगार, संवारे भविष्य : सीडीओ*
सीडीओ अभिषेक कुमार ने युवाओं से कहा कि वह ट्रेनिंग लेकर घर मत बैठे बल्कि सरकार की फ्लैगशिप स्कीमो से जुड़कर लोन से रोजगार शुरू करें और अपने भविष्य को सवारे। उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे बताएं। उन्होंने कहा कि युवाओं को उधमशीलता से जोड़ने के उद्देश्य से डीएम की पहल पर आज बड़े स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। 

कार्यक्रम में एलडीएम अजय कुमार पांडे, प्रधानाचार्य आईटीआई, जीआईसी, जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयक, जिला सेवायोजन अधिकारी उपायुक्त उद्योग, योजना के टीम कोऑर्डिनेटर समाधान समिति से अमित अग्रवाल, अमित सिंहा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न कौशल विधाओं में ट्रेनिंग प्राप्त युवा मौजूद रहे। 

*सर्वेश बने सीएम युवा उद्यमी के पहले लाभार्थी, डीएम ने सौंपा ऋण स्वीकृति पत्र*

*आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से महज़ दो दिन में लोन की मिली सैद्धांतिक स्वीकृति*
तहसील गोला, ब्लॉक बिजुआ के ग्राम पिपरा खुर्द के निवासी 36 वर्षीय सर्वेश कुमार शर्मा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम के जिले के पहले लाभार्थी बने, जिन्हें आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा रायपुर ने महज 02 दिन के भीतर योजना के अंतर्गत 5 लाख का ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।

सर्वेश बताते हैं कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत फर्नीचर बढ़ई कारीगरी का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र हासिल करते हुए अपना रोजगार शुरू किया। इस स्कीम की जानकारी मिलते ही जिला उद्योग केंद्र से संपर्क करते हुए आवेदन किया और आज यह लोन की स्वीकृति का पत्र मिला है। इस योजना से जुड़कर हम अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देकर उनका जीवन खुशहाल बनाएंगे।

*डीएम ने विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र, खिले चेहरे*
कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार संग केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना के 25 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया। डीएम के हाथों प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल उठे। 

*डीएम ने चार लाभार्थियों को बांटा QR कोड, ग्राहकों से लेनदेन में होगी आसानी*
कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ पीएम विश्वकर्म योजना की लाभार्थी मुकेश शालिनी कंचन श्रीवास्तव पिंकी देवी को इंडियन बैंक की ओर से उपलब्ध कराए क्यू आर कोड का वितरण किया। डीएम ने लाभार्थियों से कहा कि इस डिवाइस से आपके व्यापार में ग्राहकों से डिजिटल भुगतान प्राप्त करने में काफी सुगमता होगी। 

*डिजिटल लेनदेन जागरूकता को लगा कैंप, पेटीएम और गूगल पे की दी जानकारी*
आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पेटीएम और गूगल पे द्वारा जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने डिजिटल लेनदेन से जुड़ी छोटी बड़ी बारीकियां समझते हुए इसका प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments