Breaking

बुधवार, 15 जनवरी 2025

सतयुग के लिए कलयुग का मार्ग खोल दिया महाकुंभ प्रयागराज ने -- शंकराचार्य वासुदेवानंद


प्रयागराज पौष पूर्णिमा के पावन पर्व पर महाकुंभ मेला पर आए श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद देते हुए श्रीमज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी ने कहा कि महाकुंभ पर्व लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने रहने,भोजन प्रसाद एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने का श्रेय प्रयागराज को मिल रहा है। 'को कही सकई प्रयाग प्रभाऊं' की गोस्वामी तुलसीदास जी की चौपाई आज साक्षात स्वरूप ले रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों की कुशल महाकुंभ स्नान पर्व संपादित करने की कटिबहदता और सबके समन्वित  प्रयास का ही फल है कि आज सतयुग बनने के लिए कलयुग का मार्ग खोल दिया है। पूज्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भगवान राम, राम धाम अयोध्या और राम कथा पर विभिन्न प्रकार का भ्रम  उत्पन्न करने वालों के लिए सनातन धर्म के विपरीत बोलने के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है। सनातन धर्म का साक्षात स्वरूप देखने की ललक आज संपूर्ण विश्व के लोगों के मन में जाग चुकी हैl तरह-तरह के साहित्य संस्मरण व शोध आज सनातन धर्म विरोधियों के लिए सनातन सत्य को जानने व स्वीकार करने के लिए बाध्य कर रहा है l पूज्य स्वामी जी ने प्रयागराज के प्रत्येक जन का आवाहन किया है कि सब लोग मिलकर इस विश्वस्तरीय मेले को पूर्णत: सफल बनावे और साधु संतों व श्रद्धालुओं की सेवा सहायता के लिए समर्पित भाव से लग जाते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments