हावड़ा 4 जनवरी । वैसे हिन्दू नववर्ष तो चैत्र मास की नवरात्रि से शुरू होता है। लेकिन हमारा हर काम तो अंग्रेजी में होता है। इसीलिए राष्ट्रीय कवि सगम पश्चिम बंगाल की हावड़ा जिला इकाई ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष डॉ० गिरिधर राय के मार्गदर्शन में, अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत हिंदी में बिलकुल नए अंदाज में किया । कार्यक्रम संस्था के ऊर्जावान सदस्य विजय ईस्सर के आवास पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम कर्नाटक प्रांत के वरिष्ठ कवि तथा साहित्यकार श्री नंद बिहारी सारस्वत ' स्वदेशी ' ने किया। दक्षिण हावड़ा जिला इकाई की अध्यक्ष हिमाद्रि मिश्रा ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अंगवस्त्र और माला पहनाकर अतिथि का सम्मानित किया गया । लगभग सभी रचनाकारों ने नववर्ष पर अपनी प्रतिनिधि रचनाएं प्रस्तुत किया। रचनाकारों में प्रमुख थीं- रंजना झा , भारती मिश्रा , विजय इस्सर, नीलम झा, हिमाद्रि मिश्रा और नंद बिहारी स्वदेशी (कर्नाटक)। श्रोताओं के मध्य ब्रह्म शर्मा , किरण , राजकुमार आदि अंत तक जमें रहे । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संचालिका नीलम झा ने किया
रविवार, 5 जनवरी 2025
हाबड़ा : हिंदी कविताओं से अंग्रेजी नव वर्ष का भव्य स्वागत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments