लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने ब्लाक बेहजम की ग्राम पंचायत गौरिया में निर्माणाधीन खेल मैदान और मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आदर्श खेल मैदान देखा।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ को आदर्श खेल मैदान गौरिया का अच्छी तरह से समतलीकरण नही मिला। कई जगह मिट्टी के ढेर बने है, जिन्हें हटाकर समतल कराने के निर्देश दिए। बैडमिन्टन कोर्ट को पक्का करने के लिये गिट्टी डाली जा रही है, जबकि इसे अभी तक कम्पलीट हो जाना चाहिये था। मौके पर दोनो तरफ के पिलर की ऊचाई कम पाई गयी, जिसे सही कराने के निर्देश दिए। ट्रैक के रास्ते को अभी निर्मित नही कराया गया है। इसे शीघ्र पूर्ण कराया जाये।
सीडीओ ने कहा कि आदर्श खेल मैदान जिन विद्यालयों में निर्मित हो रहे है उन विद्यालयों को माडल विद्यालय बनाने के निर्देश डीएम द्वारा दिये गये थे। मौके पर विद्यालय भवन की रंगाई, पुताई, बाउड्रीवाल की रंगाई पुताई व चित्रांकन नही कराया गया है, जिन्हे शीघ्र पूर्ण कराया जाये। जिम के उपकरण लगाये गये है, किन्तु उपकरण के आसपास इण्टरलाकिंग नही कराया गया, जिससे बरसात में प्रयोग करने में कठिनाई आयेगी। इसे सही कराया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments