*सीडीओ खफा, मनरेगा कार्य में मिली अनियमिताएं, सचिव का रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब
*तकनीक सहायक का मानदेय बाधित, महिला मेट की पुनः ट्रेनिंग के निर्देश
लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने गुरुवार को विकास खण्ड बेहजम की ग्राम पंचायत गौरिया में चल रहे कार्य होलिका दहन स्थल से विशम्भर के खेत तक भूमि विकास कार्य के निरीक्षण में कई कमियां पाई और संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार को मौजूद महिला मेट ने एनएमएमएस के विषय में कोई जानकारी नही दी जा सकी। महिला मेट के पास उपलब्ध पत्रावली में मस्टर रोल नही लगा था। बाद में मस्टर रोल मंगाया गया। मस्टर रोल 27.01.2025 से 09.02.2025 तक का है। केवल 27 व 28 जनवरी, 2025 की उपस्थिति भरी थी। 29 व 30 जनवरी, 2025 की उपस्थिति दर्ज नही की गई थी।
सीडीओ के पूछने पर महिला मेट ने बताया कि एनएमएमएस में तकनीकी समस्या के कारण उपस्थिति अपलोड नही हो पाई। महिला मेट को पुनः ट्रेनिंग देने और यदि व ठीक से कार्य न कर पाये तो उसे हटाने के निर्देश दिये गये। मनरेगा प्रोजेक्ट पर जियो टैग स्थल से कार्य न शुरु कराने और सीआईबी बोर्ड न लगा होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित सचिव से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। मौके पर कार्य का पर्यवेक्षण न करने के लिये तकनीकी सहायक अजीत सिंह पटेल का मानेदय रोकने एवं सचिव शोभिता श्रीवास्तव का वेतन रोकने के आदेश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments