Breaking

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

संपूर्णानगर ( खीरी ) : दो दिवसीय नशा मुक्ति विराट दंगल प्रतियोगिता का हुआ समापन

 संपूर्णानगर।  दो दिवसीय नशा मुक्ति विराट दंगल प्रतियोगिता कस्बा संपूर्णानगर स्थित पब्लिक इंटर कालेज के मैदान में मंगलवार को शुरू हुआ था जिसका  सफल समापन हुआ। 
 बुद्धवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख पलिया गुरप्रीत सिंह जार्जी रहे।  पहली कुश्ती बाबा नागेंद्र अयोध्या एवं संदीप उन्नाव  के मध्य कराई जिसमें पहलवान नागेंद्र ने संदीप पहलवान को चित कर दंगल प्रतियोगिता के पहले दिन के जीत के क्रम को जारी रखा। दूसरे मुकाबले में यूपी के दो पहलवान अखाड़े में उतरे  अमित कानपुर व मनोज गाजीपुर का मुकाबला बराबरी पर छुटा। तीसरे मुकाबले में अजीत मौर्य संपूर्णानगर ने राजस्थान के पहलवान राजेश को हराकर जीता चौथे मुकाबले में राजू थापा नेपाल ने सुरेंद्र महाराष्ट्र को हराया सुरेंद्र नकाब लगाकर लड़े थे। अगले मुकाबले में अशोक दिल्ली और गोपी मिश्रा यूपी का मुकाबला बराबर रहा।  बग्गा अमृतसर पंजाब ने  प्रदीप दिल्ली को हराया, फैजल गनी जम्मू ने शेरू सुल्तानपुर यूपी को पर जीत दर्ज की  शंकर थापा नेपाल ने महाराष्ट्र के नकाबपोश पहलवान को हराया। धर्मेंद्र निघासन दीपक संपूर्णानगर का मुकाबला बराबर रहा। वहीं अंशु गुप्ता मिल रोड अफरोज मझरा से हार गए। दंगल कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजन यादव समाज सेवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अजीत मौर्य ने गुरप्रीत जार्जी से संपूर्णानगर में अखाड़ा खुलवाने की माँग करते हुए सांसद खीरी से बात करने का आग्रह किया जिस पर जार्जी ने प्रयास करने की बात करते हुए दंगल कार्यक्रम की सराहना करते हुए निरन्तर आयोजित करते रहने की आशा व्यक्त की।             
राजन सिंह अमृतसर क्लॉथ ने आयोजकों को सम्मानित करते हुए अजीत मौर्य से कहा कुश्ती के लिए जब भी कोई सहयोग चाहिए हो मुझे जरूर याद करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में फुरकान अंसारी पलिया, चरनजीत सिंह लाली, नरेश मेहता, राजन यादव, इंद्रजीत सूरी, हरिवंस साहनी, राजनसिंह अमृतसर क्लॉथ हाउस, अंकित गुप्ता, अविनाश सिंह, रमेश यादव, संजय मौजूद रहे। 15 तारीख होने के चलते स्थानीय कस्बों में दुकानें बंद रहीं जिससे करीब  छः हजार दर्शकों ने कुश्ती का आनंद लिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष संपूर्णानगर के नेतृत्व में सिपाही सुबोध, ललित चौधरी आदि मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब, चंबल, गाजीपुर, महाराष्ट्र, लखनऊ, सुल्तानपुर, कानपुर, राजस्थान, उन्नाव अयोध्या तथा स्थानीय पहलवानों ने भाग लिया।

विराट दंगल प्रतियोगिता के दौरान कमेटी ने क्षेत्रीय पत्रकारों को अखाड़े में बुलाकर सम्मानित किया। इस दौरान रणजीत सिंह, आलोक सिंह, गोविन्द कुमार, गुरुसेठपाल, गणेश सिंह, मनोज प्रजापति, नवीन भसीन, संजीव झाझी आदि पत्रकार मौजूद रहे

प्रतियोगिता का फाइनल जीतकर बग्गा अमृतसर ने रु0 51000, फैजल गनी जम्मू रु0 31000 द्वितीय तथा अजीत मौर्य संपूर्णानगर ने 11000 हजार रुपये जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता के लिए शिव कुमार गुप्ता समाजसेवी ने 31000 हजार, गुरप्रीत सिंह जार्जी ने 21000 हजार, डॉ0 आई0 ए0 खान ने 11000 हजार तथा नेहाब फातिमा ने 11000 हजार का सहयोग किया।


                          राजन यादव
प्रतियोगिता आयोजक राजन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दंगल प्रतियोगिता पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को नशे की लत छुड़ाना एवं उन्हें खेलों की तरफ आकर्षित कराना है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मैं क्षेत्रवासियों एवं सहयोगी का आभार प्रकट करता हूँ।

संवाददाता- गोविन्द कुमार, संपूर्णानगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments