Breaking

बुधवार, 1 जनवरी 2025

गाजीपुर में आयोजित हुआ प्रदेश भर के दवा व्यवसाययों का महाकुंभ

उत्तर प्रदेश केमिस्ट संघर्ष समिति के द्वारा   गाजीपुर में दवा व्यवसाययों का विशाल समागम हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश के l अनेक जनपदों के प्रतिनिधित्व ने भाग लिया । संगठन के संयोजक राजेंद्र सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और दवा व्यवसाययों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। ड्रग एक्ट को सभी व्यापारियों को पढ़ने की सलाह दी और उसके नियमों के अनुरूप अपने-अपने जनपदों में संगठन को मजबूत करें ताकि जानकारी के अभाव में किसी भी व्यापारी का अधिकारियों द्वारा शोषण उत्पीड़न ना किया जा सके । संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण वाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि दवा व्यवसाय ही एकमात्र ऐसा व्यापारी है जो 18 घंटे कड़ी मेहनत करके समाज को अपनी सेवाएं देता है उसके बाद भी उसको वह सम्मान नहीं मिलता जो एक आईएएस पीसीएस को मिलता है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू मित्तल ने ड्रग इंस्पेक्टर्स द्वारा दवा विक्रेताओं का लगातार बढ़ता उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त की। नारकोटिक्स दबा को लेकर प्रभावित हो रहे व्यापार पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया और इन नियमों को व्यावहारिक बनाने की अपील की। संस्थापक सदस्य रमेश महेश्वरी ने अपने अनुभवों के आधार पर व्यापारियों को अनेक टिप्स दिए और ड्रग एक्ट छोटे-छोटे महत्वपूर्ण नियमों पर व्यापारियों को सचेत किया संघर्ष समिति सदस्य पुनीत सिंगल ने ऑनलाइन व्यापार पर चिंता प्रकट की एवं कार्यक्रम का संचालन किया। संरक्षक अश्विनी राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।अध्यक्ष अजय सराफ ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके अंगवस्त्र में पहन के स्मृति चिह्न दिया संयोजक विवाह शंकर  सिंह में पूरे पूर्वांचल में इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रत्येक माह आयोजित करने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments