मासांत आचार्य दक्षता वर्ग 31 दिसंबर 2024
आज दिनांक 31-12-24 दिन मंगलवार को विद्या भारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर मिश्राना लखीमपुर खीरी में मासांत तिथि पर आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न हुआ। मां शारदा की वंदना के उपरांत विद्यालय के प्रशिक्षण प्रमुख आचार्य हेमनाथ ने आज के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य रखा। सर्वप्रथम विद्यालय के कंप्यूटर आचार्य अलिंद आज के युग में सभी के लिए कंप्यूटर संचालन एवं विविध प्रकार के साइबर क्राइम के बारे में जानकारी एवं उनसे बचाव के बारे में अवगत कराया। कंप्यूटर आचार्या पूजा यादव ने अपने शिक्षण में PPT का उपयोग एवं उसके बनाने की विधि से अवगत कराया। आचार्य मनोज दीक्षित ने आदर्श कक्षा शिक्षण के अंतर्गत "चार धाम" प्रकरण के बारे में अध्यापन कार्य किया। आचार्य ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई ने वैदिक गणित शिक्षण के अंतर्गत संख्याओं का वर्ग निकालना, पहाड़ा,ल०स०प० एवं म०स० का शिक्षण किया। आचार्य श्री हेमनाथ आदर्श पाठ योजना निर्माण के बिंदुओं की जानकारी कराते हुए प्रत्येक आचार्य से एक-एक पाठ योजना बनवाई। अंत में आचार्य चंद्रपाल सिंह ने योग व प्राणायाम के बारे में व्याख्यान व प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments