Breaking

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

उ0प्र0 पेंशनर्स कल्याण संस्था की लखीमपुर खीरी इकाई की बैठक संपन्न

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था जनपद शाखा लखीमपुर खीरी की बैठक दिनांक 01 जनवरी 2025, प्रथम बुद्धवार को पंजाबी रसोई में डा0 ओ0पी0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न की गयी। बैठक में 100 से ज्यादा सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन नरेश चन्द्र वर्मा महामंत्री ने किया।

बैठक का शुभारम्भ अशोक कुमार श्रीवास्तव संरक्षक द्वारा सरस्वती वन्दना से किया गया। बैठक में रामबहादुर मित्रा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, कुमुद सिंह, डा0 रामकुमार अवस्थी, रामटहल वर्मा, सन्त कुमार वर्मा, अरविन्द कुमार वर्मा, महताब अली, रघुनन्दन झा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। जनवरी माह में जन्म लेने वाले 45 पेंशनर्स का फूलमाला पहनाकर सम्मान पूर्वक जन्म माह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

नेशनल इन्क्रीमेन्ट, राशिकरण तथा अन्य समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। शिकायतें तथा सुझाव भी आमंत्रित किये गये। जिन जिन लोगों की समस्यायें आयीं, उनका समाधान सम्बन्धित के विभागों में जाकर करवाया जायेगा। सेवानिवृत्त हरद्वारी लाल वर्मा के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था जिसमें अशोक कुमार श्रीवास्तव संरक्षक नरेश चन्द्र वर्मा महामंत्री, डा० ओ0पी0 श्रीवास्तव, रामटहल वर्मा, सन्त कुमार वर्मा, रामबहादुर मित्रा तथा रतनेश कुमार श्रीवास्तव ने पहुँचकर पार्थिव शरीर पर माला तथा पुष्प अर्पित किये तथा अन्तिम संस्कार में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डा0 ओ0पी0 श्रीवास्तव के अभिभाषण के पश्चात दो मिनट का मौन रखकर दिसम्बर माह में दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये तत्पश्चात बैठक का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments