Breaking

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

Lmp. विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं की गिरफ्तारी से आक्रोशित छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव



विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं को बेवजह कॉलेज कैंपस से पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए जाने के संबंध में आज महाविद्यालय के समस्त आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौपा वह इस घटना को बड़ा ही निंदनीय बताते हुए या आश्वासन लिया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना कॉलेज कैंपस में ना हो वह कैंपस परिसर में बिना आईडी कार्ड के आने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित किया जाए एवं कड़े नियम बनाए जाएं जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो।

 बीते बृहस्पतिवार को एबीवीपी के तहसील संयोजक शिखर तिवारी के जन्मदिन के मौके पर कॉलेज कैंपस में कुछ विद्यार्थियों द्वारा अति उत्साह में आतिशबाजी कर दी गई जिसकी तेज आवाज से कॉलेज प्रशासन को या लगा कि कैंपस में हवाई फायरिंग की गई है इसके बाद विद्यार्थियों से बिना वार्तालाप किए किसी ने पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आकर समस्त विद्यार्थियों से अभद्रता की एवं उनको जीप में बिठाकर थाने ले आई बाद में थाने में भीड़ बढ़ता देखकर माफ़ीनामा लिखवा कर उनको छोड़ दिया गया लेकिन इससे विद्यार्थियों की छवि धूमिल हुई इसके बाद आज समस्त विद्यार्थियों ने प्रचार को ज्ञापन सोपा प्रचार ने कहा कि उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को फोन नहीं किया गया था आप रिकॉर्डिंग चेक कर सकते हैं किसी और ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जब विद्यार्थियों ने पुलिस से अभद्रता की तो प्रशासन उनको ले गया जो हुआ वह गलत था एवं प्राचार्य ने कहा है कि आप सभी सहयोग करें कि कॉलेज परिसर में अराजक तत्व ना आए और कॉलेज का माहौल सही रहे।

ज्ञापन में पूर्व विभाग संयोजक एबीवीपी अमन गुप्ता, तहसील संयोजक शिखर तिवारी, नगर सह आंदोलन प्रमुख ऐश्वर्या प्रताप, नगर सह मंत्री मानस ठाकुर, कॉलेज इकाई अध्यक्ष राम जी मिश्रा, उमंग तिवारी,रानू विनीत यादव , आदित्य पांडे, शिवांग चौरसिया, शिवांग सोनी, अभिषेक, रामू, बबलू, जसकीरत, विक्की आदि सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments