🔘 प्रशिक्षक टीम ने उपस्थित जनों को दिलाया आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प
लखीमपुर। इनरव्हील क्लब लखीमपुर खीरी द्वारा अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में "नशा मुक्त समाज व युवा" विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरू बरनवाल ने की।
बताते चलें इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करना था। प्रशिक्षण टीम के नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के आरक्षी मुंनेंद्र लोधी एवं प्रियांशु दीक्षित ने प्रभावी ढंग से जागरूकता कार्यक्रम कर उपस्थितजनों को नशामुक्ति संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम संयोजक रूपाली शुक्ला एडवोकेट का योगदान सराहनीय रहा। इस पहल के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया। कार्यक्रम में कीर्ति गुप्ता, पारुल श्रीवास्तव, नूतन बरनवाल, मधुलिका त्रिपाठी समेत लगभग 500 बच्चे और 48 शिक्षक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
🔘 छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर
लखीमपुर। इस बीच अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में इनरव्हील क्लब लखीमपुर द्वारा आत्मरक्षा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरू बरनवाल ने की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करना था।
प्रशिक्षण टीम में शिवम मिश्रा प्रगति मिश्रा ने कॉलेज की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में कार्यक्रम संयोजक मधुलिका त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय रही। इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को न केवल आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है, बल्कि उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। इस दौरान कीर्ति गुप्ता,पारुल श्रीवास्तव,नूतन गुप्ता, रूपाली शुक्ला एडवोकेट समेत 500 बालिका एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
🔘 डिजिटल खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 📞8800127319
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments