● पालिकाध्यक्षा एवं अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका कर्मचारियों को प्रदत्त किये रिबेट कार्ड
लखीमपुर। अपने संस्थापक के सेवाभाव को आगे बढ़ाते हुए आशा डायग्नोस्टिक सेंटर लखीमपुर ने संस्थापक डॉक्टर रवि श्रीवास्तव की स्मृति में, नगरवासियों की सेवा में ततपर रहने वाले लखीमपुर नगर पालिका कर्मचारियों को सेहत सुरक्षा कवच के रूप में रिबेट कार्ड प्रदत्त कर प्रेरणादायी मिसाल पेश की है।
बताते चलें नगरवासियों की सेवार्थ आशा पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना कर सरल ह्र्दयी डॉक्टर रवि श्रीवास्तव सदैव सेहत की नेमत बांटते नजर आते थे। आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को धनाभाव पर भी यथासंभव इलाज करने वाले डॉ0 रवि श्रीवास्तव एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड के स्पेशलिस्ट थे। कुछ माह पूर्व उनका निधन हो गया था। उनके सेवाभावी विचारों को आगे बढ़ाते हुए उनके दामाद प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ0 अभिवन कुमार एवं उनकी पुत्री फेटेल स्पेशलिस्ट डॉ0 आशी प्रियंवदा ने सप्ताह में दो दिन अपनी सेवाएं देने के साथ सेंटर का आधुनिकीकरण किया। सेवा के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ठिठुरती सर्दी में अपनी परवाह न करते हुए नगरवासियों की सेवा में अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहने वाले नगर पालिका कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड ( रिबेट कार्ड) जारी किया। यह रिबेट कार्ड नगर पालिका परिषद अध्यक्षा डॉ0 इरा श्रीवास्तव एवं अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार के कर कमलों से कर्मचारियों को प्रदत्त किये गए। इन रिबेट कार्ड से कार्डधारकों को विभिन्न स्वास्थ्य जांचों पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी जिससे वह स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधा एवं सस्ती दरों में जांच करवाकर स्वयं को स्वस्थ्य रख सकेंगे। नगर के तमाम निवासियों ने आशा डायग्नोस्टिक सेंटर की इस प्रेरणादायी पहल का स्वागत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments