● रेडक्रॉस खीरी एवं HDFC गोला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
● सिकुड़ती सर्दी में कैंप पहुंचे 10 रक्तदाता बने प्रेरणादायी मिसाल, हुआ सम्मान
लखीमपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर खीरी एवं एचडीएफसी बैंक गोला के संयुक्त तत्वाधान में सन शाइन हॉस्पिटल गोला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 रक्तदानियों को सम्मानित भी किया गया।
बैंक मैनेजर दीपेंद्र श्रीवास्तव द्वारा रेडक्रॉस टीम का स्वागत, अभिनंदन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। सिकुड़ती सर्दी में रक्तदान करने सर्वप्रथम पहुंचे बैंककर्मी नूर मोहम्मद को रेडक्रास खीरी एवं HDFC गोला द्वारा सम्मानित किया गया। तदुपरान्त क्रमशः शिवम् अरोरा, स्वप्निल श्रीवास्तव, जितेंद्र गुप्ता आदि 10 रक्तदानियों को रेडक्रॉस खीरी एवं HDFC गोला द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए साथ ही सभी को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह दिए गए।
डॉ रवींद्र नाथ वाइस चेयरमैन रेडक्रॉस खीरी द्वारा उपस्थिति हॉस्पिटल स्टाफ एवं अन्य लोगों को रक्तदान करने हेतु जागरूक किया साथ ही रक्तदान के फायदे बताते हुए कहां कि आपका एक यूनिट रक्त कई लोगों का जीवन बचा सकता है। बैंक मैनेजर दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डब्ल्यू बी ओ ऑपरेशन हेड अब्दुल अलीम खान ने रेडक्रॉस की सहयोग हेतु सराहना करते हुए कहां कि आपदा हो, रक्तदान हो, मानवता के हित हेतु किए जा रहे सभी कार्यों में रेडक्रॉस का सहयोग हमेशा रहता है।
रक्तदान शिविर के आयोजन में डॉ रवींद्र शर्मा चेयरमैन रेडक्रॉस खीरी, डॉ रवींद्र नाथ वाइस चेयरमैन रेडक्रॉस खीरी, डॉ कौशल वर्मा आर्थोपेडिक सर्जन, आजीवन सदस्य शशांक शुक्ला, रेडक्रास स्वयंसेवी सुनीता सिंह, अंशु वर्मा, डब्ल्यू बी ओ ऑपरेशन मैनेजर कमल गुप्ता, रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव , रति वर्मा काउंसलर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments