e-PAN Card: क्या आपके पास भी आया है e-Pan कार्ड डाउनलोड का ई-मेल, इस खबर को पढ़ने के बाद ही क्लिक करें
सरकार ने कुछ दिन पहले ही e-PAN Card को लॉन्च किया है। e-PAN Card, रेगुलर पैन कार्ड के मुकाबले अधिक सिक्योर है। इसके अलावा इसे डिजिटली भी इस्तेमाल किया जा सकता है। e-PAN Card के खासियतों की बात करें तो इसमें क्यूआर कोड दिया गया है जिसे स्कैन करके पैन कार्ड धारक की पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।
e-PAN Card Download: e-PAN की लॉन्चिंग के बाद से लोग इसे हासिल करने के लिए लगातार बेचैन हैं लेकिन यह बेचैनी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है, क्योंकि e-PAN Card को लेकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं।
पीआईबी ने e-PAN Card स्कैम को लेकर चेताया
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने e-PAN Card स्कैम को लेकर लोगों को आगाह किया है। पीआईबी ने कहा है कि यदि आपके पास भी e-PAN Card डाउनलोड को लेकर कोई ई-मेल आया है तो आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। यह स्कैमर्स की चाल भी हो सकती है।
पीआईबी के मुताबिक सरकारी तौर पर e-PAN Card को लेकर कोई ई-मेल नहीं भेजा जाता है। यदि आपके पास e-PAN Card डाउनलोड को लेकर कोई मेल आया है तो उसे डिलीट करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments