Breaking

रविवार, 22 दिसंबर 2024

बेटी की शादी की बात चल रही थी, आशिक के साथ भाग गई मां

यूपी। साहब मेरी पत्नी को मोहल्ले का ही युवक जुलाई में बहला-फुसला कर ले गया है। पत्नी ढाई लाख के जेवर और 40 हज़ार रुपये भी नगद ले गई। जेवर बेटी की शादी के लिए बनवाए थे, जिससे बेटी का रिश्ता नहीं तय हो रहा है। यह शिकायत लेकर परिवार के साथ एक पिता उरई के पुलिस ऑफिस आया। जहां पत्नी की वापसी के साथ-साथ उसे ले जाने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की। यूपी के उरई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी बेटी और बच्चे के साथ पुलिस ऑफिस आया जहां उसने बताया कि बीते जुलाई महीने में उसकी पत्नी को मोहल्ले का ही उसका प्रेमी बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया है। पत्नी अपने साथ 40 हजार रुपये नगद और ढाई लाख रुपए कीमत के जेवर भी ले गई है। युवक ने बताया कि उसने जेवर अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाया था। पत्नी तो गई ही साथ ही बेटी का जेवर भी चला गया जिस वजह से अब उसकी बेटी का रिश्ता नहीं लग पा रहा है। पीड़ित ने एसपी से मांग की कि उसकी पत्नी को सकुशल बरामद किया जाए क्योंकि उक्त युवक ने पत्नी को बेचने की भी धमकी दी है। इसलिए उसे ले जाने वाले युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments