Breaking

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

अमित शाह का पुतला फूंकने जा रहे सपाईयों से पुलिस ने छीना पुतला, धक्कामुक्की के बाद जमकर की नारेबाजी

गाजीपुर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में चर्चा के दौरान दिए गए बयान को आधार बनाकर सपाईयों ने जिला मुख्यालय पर जमकर बवाल काटा और गृहमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास करते हुए पुलिस के साथ जमकर धक्कामुक्की की और नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने उनके हाथों से पुतला छीन लिया। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में चर्चा के दौरान डॉ अंबेडकर को लेकर चर्चा की थी। उनके बयान के कुछ ही हिस्से को कांग्रेस द्वारा ट्वीट करके विवाद खड़ा किया गया। जिसमें विपक्षी दल भी शामिल हो गए और अमित शाह के बयान को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताते हुए संसद में भी प्रदर्शन किया। इधर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सपा के छात्रसभा के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर गृहमंत्री का पुतला फूंकने के लिए एकजुट हो गए और जमकर नारेबाजी की। इधर उन्हें रोकने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने उनसे गृहमंत्री का पुतला छीन लिया तो पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की करते हुए उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments