Breaking

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

एनडीआरएफ टीम ने रेलवे कर्मचारियों को फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर के लिए किया प्रशिक्षित

प्रयागराज मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में महाकुंभ 2025 की तैयारी के क्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के डिप्टी कमांडेंट श्री रवि सिंह के नेतृत्व में रेलवे के आपदा प्रबंधन कर्मियों, नागरिक सुरक्षा कर्मियों और रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन बिग्रेड एवं अन्य कर्मचारियों के लिए फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मैकेनिकल इंजीनियर ओ&एफ, श्री विकास चौरसिया एवं केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर परवेज उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम से स्टेशन पर आपात स्थिति से निपटने के साथ यात्रियों को प्रभावी ढंग से फर्स्ट मेडिकल रिस्पांड उपलब्ध कराने  के लिए प्रशिक्षित किया गया । इससे महाकुंभ -2025 में श्रद्धालुओं की सहायता एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यकता पड़ने पर एवं आपात स्थिति के लिए प्रशिक्षण दिया गया । इस कार्यक्रम में बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकें, कार्डियक अरेस्ट के मामलों के लिए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर), भीड़-भाड़ वाले वातावरण में तेजी से निकासी, हताहतों के सहायता के लिए प्रशिक्षित किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments