गाज़ीपुर सैदपुर क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन की जीआरपी ने जंक्शन पर ही शातिर अंतर्जनपदीय चोर को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया। औड़िहार जीआरपी चौकी के इंचार्ज राजकपूर सिंह जंक्शन पर चक्रमण कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध दिखा और पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद उन्होंने उसे दौड़ाकर धर दबोचा और उसे लेकर चौकी पर आए। तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष जायसवाल पुत्र अमरजीत जायसवाल निवासी तरवां, बगहीं, चंदवक, जौनपुर बताया। बताया कि वो ट्रेनों में यात्रियों के सामानों को चोरी करता है। उसके पास से बरामद मोबाइल भी चोरी का ही है। छानबीन में पता चला कि उसके खिलाफ वाराणसी कैंट स्टेशन पर 4 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
रविवार, 15 दिसंबर 2024
Home
/
जनपद
/
गाजीपुर : ट्रेनों में चोरियां करने वाला अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल बरामद
गाजीपुर : ट्रेनों में चोरियां करने वाला अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल बरामद
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments