प्रयागराज सर्व सेवा संघ के बनारस परिसर की अवैध और गैरकानूनी ढंग से बेदखली और बुलडोजर द्वारा ध्वतिकरण के विरोध में सौ दिन का सत्याग्रह बनारस में 11 सितंबर से न्याय के दीप जलाएं कार्यक्रम के रूप में चल रहा है जो 19 दिसंबर को पूरा होगा। इसका इलाहाबाद में लगातार समर्थन 17 सितंबर 2024 से चल रहा है। प्रतिदिन बालसन चौराहे पर गांधी प्रतिमा के पास इलाहाबाद के साथी शाम को 5 से 6 बजे बैठते हैं। 15 दिसंबर को इस समर्थन कार्यक्रम को सतत रूप से करते हुए 90 दिन पूरे हो रहे हैं। इस दिन हम इलाहाबाद में इस कार्यक्रम का समापन करेंगे, क्योंकि इसके बाद फिर बनारस के कार्यक्रम में भागीदारी करनी है। समापन कार्यक्रम 15 दिसंबर(रविवार) को दोपहर बाद 3:00 से 5:00 बजे तक रहेगा।
गांधी विचार में आस्था रखने वाले लोगों की अपील है कि गांधी विरासत के पुनर्निर्माण के लिए और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए अन्याय के खिलाफ और न्याय के आह्वान के इस कार्यक्रम में शामिल हों।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments