Breaking

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

सर्वसम्मति से पश्चिमी पंगत के महंत का चयन पूर्ण

प्रयागराज महाकुम्भ नगर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन प्रयागराज में आज प्रातःकाल अखाड़े की सभी पंगतों के संतों महंतों और महामंडलेश्वरों की सन्निधि में पश्चिमी पंगत के नए महंत का चयन पूर्ण कर लिया गया । सभी ने सर्वसम्मति से ब्रह्मलीन संत गुरु शरण दास जी महाराज (हरिहर उदासीन आश्रम नई दिल्ली) के शिष्य संत श्री रामनौमी दास जी का चयन किया गया संत श्री रामनौमी दास जी बाल्यावस्था से ही वैराग्य को प्राप्त है । आपने बचपन से ही जलधारा की कठोर तपस्या निरंतर करके अपने आध्यात्मिक ओज को विकसित किया है । आपकी साधना, लगन और अखाड़े के प्रति पूर्ण निष्ठा को देखते हुए देश भर से आए सभी संतो ने सर्वसम्मति से पश्चिमी पंगत का महंत नियुक्त किया । महंत चयन की प्रक्रिया के पश्चात मार्गशीर्ष पूर्णमासी का पूजन विधि-विधान से अखाड़े के प्राचीन मंदिर में संपन्न हुआ । तत्पश्चात सभी संत नवचयनित महंत को लेकर पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान के लिए ले गए । जहां विधि विधान से पारंपरिक पूजन और स्नान की प्रक्रिया की गई । तत्पश्चात अखाड़े में आकर उनका स्वागत और उनकी शिखा को अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वर दास जी महाराज (उत्तर पतंग) महंत श्री दुर्गा दास जी महाराज (दक्षिण पंगत) महंत श्री अद्वैतानन्द जी महाराज (पूर्व पंगत) के द्वारा उनकी जटाओं को बटने की पारंपरिक परंपरा  पूर्ण की गई । आज से श्री रामनौमी दास जी को वैधानिक रूप से पश्चिमी पंगत के महंत पद पर चयनित किया गया है । जिन्हें कल चुनाव की प्रक्रिया के द्वारा औपचारिक घोषणा के द्वारा पदारूढ़ किया जाएगा । महंत पद के लिए पट्टाभिषेक के बाद समस्त अखाड़ों के द्वारा उन्हें उदासीन संप्रदाय की पश्चिमी पतंग के महंत की मान्यता प्रदान की जाएगी । 16 दिसंबर को महंत पद पर होने वाली प्रक्रिया अत्यंत ऐतिहासिक और महत्व की तिथि है । जिसमें रिक्त हुए पद की पूर्ति के साथ अखाड़ा अपनी कुंभ की प्रक्रिया को समस्त संतों के साथ मिलकर अग्रसारित करेगा । अखाड़े में हर्षोल्लास का वातावरण है किसी प्रकार का कोई भी विभेद किसी तरह नहीं है । जो दोषी लोग थे उन्हें अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है । अखाड़ा अपनी संपदा भूमि और सभी भौतिक व्यवस्थाओं को हमेशा समाज की सेवा के लिए समर्पित करता है । यही अखाड़े का इतिहास और यथार्थ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments