Breaking

रविवार, 8 दिसंबर 2024

हरदोई में संपन्न हुई भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता 'भारत को जानों'

● राजेन्द्र गिरि मेमोरियल जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों में रहा अव्वल

● मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

हरदोई। आज दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को भारत विकास परिषद हरदोई शाखा के अतिथ्य में नैमिष प्रान्त का प्रांतीय स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन जे. के. पब्लिक स्कूल आवास विकास कालोनी, हरदोई के सभागार में किया गया l जिसमे पूरे प्रान्त के सभी जिलों (लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्राबस्ती, हरदोई बलरामपुर) के जिला स्तर के प्रतिभाग में विजयी बच्चों ने प्रतिभाग किया। बरिष्ठ एवं कनिष्ट वर्ग के छात्रो द्वारा इस मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को लखनऊ से पधारे शशिकांत सक्सेना की टेक्निकल टीम द्वारा आयोजित किया गया l

मुख्य अतिथि डॉ0 राजवीर सिंह क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित जन समुदाय से कहा की राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम, भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं पर्यटन हमारे महापुरुषों, हमारे धर्म ग्रंथो का ज्ञान मिलता है l अवध क्षेत्र से आये हुए अतिथि शशिकांत सक्सेना एवं उनकी टीम को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया l विशिष्ट अतिथि डॉo जवीन विष्णु गोगोई प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, हरदोई ने उपस्थित प्रतिभागियो को सामान्य ज्ञान की जीवन में उपयोगिता बताते हुए नित्य समाचार पत्र पढ़ने एवं विभिन्न बिषयो की पुस्तकों को पढ़ने पर बल दिया l
प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र वर्मा एडवोकेट लखीमपुर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं तहसील, ब्लाक एवं ग्रामीण स्तर तक के विद्यालयों में भी होनी चाहिए जिससे हमारे देश के बच्चों में प्रारम्भ से देश भक्ति की भाबना जागृत हो सके l

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में राजेंद्र गिरि मेमोरियल एकेडमी गोला को प्रथम स्थान, जे के पब्लिक स्कूल, हरदोई को द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान संत पथिक विद्यालय लखीमपुर ने प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान राजेंद्र गिरी मेमोरियल एकेडमी, द्वितीय स्थान राम जूनियर हाई स्कूल हरदोई तथा तृतीय स्थान रूद्र आर एम लाल ज्ञान दायिनी इंटर कालेज लखीमपुर ने प्राप्त किया  प्रांतीय कार्यक्रम के संयोजक राजीव मोहन अवस्थी रहे। कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव डॉ. पी के गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष, प्रांतीय संगठन सचिव गौरव सिंह भदौरिया, शाखा के संरक्षक डॉ0 सुरेश अग्निहोत्री, राजबर्धन श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, रामकिशोर शुक्ला, आर सी पाठक, महेंद्र पटेल, कीर्ति प्रकाश दीक्षित, शैलेन्द्र मिश्रा, श्रवण कुमार राही, अशोक आज़ाद, इंजी. नृपेंद्र सिंह उपस्थित रहेl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments