Breaking

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

भदोही : तुम पर भूत-प्रेत का साया है, महिला को झांसा देकर तांत्रिक ने मिटाई की हवस की प्यास

भदोही. एक साल पहले एक तांत्रिक ने भूत-प्रेत भगाने का झांसा देकर महिला का रेप किया था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तांत्रिक को 14 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 16 हजार का जुर्माना लगाया है. वहीं न्याय मिलने के बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने सरकार की सराहना की है.बता दें कि पूरा मामला कोइरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम सभा का है. जहां एक महिला ने अपनी समस्या को लेकर एक तांत्रिक से संपर्क किया था. इस दौरान तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया बताया और फिर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया. इतना ही हवसी तांत्रिक ने महिला को धमकाकर पैसे ऐंठने की कोशिश की.वहीं घटना के बाद महिला ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिचा था. उसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया. अब न्यायालय ने आरोपी को 14 साल की सजा सुनाई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments