Breaking

रविवार, 8 दिसंबर 2024

यूपी पेंशनर्स कल्याण लखीमपुर खीरी ने बैठक आयोजित कर सुनी पेंशनर्स की समस्याएं

● हर्षोल्लास से मनाया गया दिसंबर माह में जन्मे 15 पेंशनर्स का जन्मोत्सव

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण लखीमपुर खीरी की एक महत्वपूर्ण बीते 4 दिसम्बर माह के प्रथम बुद्धवार को मेमोरियल हाल के प्रांगण में डा0 ओ0 पी0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न की गयी। बैठक में 100 से ज्यादा सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन महामंत्री नरेश चन्द्र वर्मा ने किया।

 बैठक का शुभारम्भ संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वन्दना से किया गया। इस दौरान रघुनन्दन ओझा मीडिया प्रभारी, रामबहादुर मित्रा संगठन मंत्री, महताब अली कोषाध्यक्ष, आर०पी० त्रिपाठी संरक्षक ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। दिसम्बर माह में जन्म लेने वाले 15 पेंशनर्स का फूलमाला पहनाकर सम्मान पूर्वक जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 नोशनल इन्क्रीमेन्ट राशिकरण तथा अन्य समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। शिकायतें तथा सुझाव आमंत्रित किये गये। जिन जिन लोगों की समस्यायें आंयी उनका समाधान सम्बन्धित के विभागों में जाकर करवाया जायेगा। दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को जिलाधिकारी के सभा कक्ष में पेंशनर्स दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये सभी से अनुरोध किया गया। अन्त में डा0 ओ0 पी0 श्रीवास्तव के अभिभाषण के साथ बैठक का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments