मुरादाबाद में एक महिला मोबाइल में संभल हिंसा का वीडियो देख रही थी. उसने उपद्रवियों पर पुलिस के एक्शन की तारीफ कर दी तो गुस्साए पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है. एसएसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. यह मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके लाजपत नगर का है. महिला अपने मोबाइल पर संभल में हुई हिंसा का वीडियो देख रही थी. जिस तरह उपद्रवियों द्वारा मचाए गए बवाल की स्थिति पर पुलिस ने नियंत्रण में लिया, महिला ने पुलिस की तारीफ कर दी. इससे गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. महिला ने इस मामले की एसएसपी मुरादाबाद से शिकायत की है, जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले को बेहद गंभीर माना और मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मुरादाबाद की रहने वाली निदा ने अपने पति एजाजुल के खिलाफ तीन तलाक देने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा, "कोई वजह ही तो नहीं थी, बिना वजह के तलाक दिया है." पीड़िता का कहना है कि पहले पति की मौत के बाद उसकी दूसरी शादी हुई थी. पति मुझसे काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं, जिसको लेकर मैं उनके ऑफिस गई थी. वहां उनके इंतजार के दौरान मैं अपने मोबाइल पर यूट्यूब पर संभल हिंसा से संबंधित वीडियो देख रही थी. जिसमें पुलिस हिंसाइयों से अपना बचाव करते दिख रही थी. जिसे उसके पति ने देख लिया और भड़क उठा और कहने लगा तू काफिर है. मैंने उसके जबाब में कहा कि अगर कोई पुलिस को पत्थर मारेगा तो पुलिस को भी अपने बचाव का पूरा अधिकार है. अपना बचाव करना गलत नहीं होता है. जिससे वो नाराज हो उठे और मुझे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने ये भी बताया कि शादी से पहले पति ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था, लेकिन बाद में पुलिस के डर से निकाह कर लिया था
रविवार, 8 दिसंबर 2024
संभल हिंसा : पुलिस की तारीफ करने वाली मुस्लिम महिला को पति ने दिया तीन तलाक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments