इन राज्यों से आये किन्नर संतो ने की वापसी मेला प्रशासन की व्यवस्था पर जताई नाराजगी
महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि
महाकुंभ नगर प्रयागराज तीर्थराज प्रयाग में आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले की तैयारी और व्यवस्था से नाराज किन्नरों ने संगमनगरी से अपनी वापसी कर ली। किन्नरों का आरोप है कि महाकुंभ में व्यापक व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानियों से गुजरना पड़ा है। जिसकी वजह से उन्हें वापस अपने स्थान को लौटना पड़ा है।यूपी किन्नर अखाड़ा अध्यक्ष और किन्नर अखाड़े की महाकुंभ प्रभारी महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि का कहना है कि आध्यात्म की नगरी तीर्थराज प्रयाग में आगामी 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े इस समागम में किन्नरों का विशेष योगदान होता है। इस बार मेला प्रशासन इतने बड़े मेले के आयोजन को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। अन्य देशों और राज्यों से आने वाले हमारे समाज के संतो को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा है। जिसके कारण उन्हें वापस जाना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि मेला शुरू होने के पूर्व मेला प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है। स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि बड़ी संख्या में किन्नर संत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, मणिपुर, मिजोरम, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से आये हुए थे। जो कि छावनी प्रवेश के आयोजन के बाद यहां रुकना चाहते थे। मेला प्रशासन की ओर से उनके रुकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे वह अपने स्थान को लौट गए। उन्होंने बताया कि अब व्यवस्था पूरी होने के बाद ही मेले में उनके वापस आने की स्थिति बनेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments