प्रयागराज दारागज मे महाकुम्भ मे आने वाले पर्यटको तिर्थयात्रीयो के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिये श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के मकान मे रहने वाले दुकानजी कोलाज संग्रहालय को भब्य रूप देने मे लगे जिसमे दुनिया की सबसे छोटी कुरान दुनिया की सबसे छोटी सनातन धर्म की रक्षक गीता, हर तिर्थो का जल, 500 वर्षो के पुराने सिक्को का संग्रह के अलावा अनेको चिजो को देखने को मिलेगे साथ ही लोगो द्वारा संग्रहालय मे अपने घरो से पुराने कुछ ऐन्टी पिस देकर संग्रहालय को हर प्रकार से सुन्दर बनाने मे अपना सहयोग दे रहे है दुकानजी अंन्तराष्ट्रिय मूछ नृत्य कलाकार गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, ईडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा अनेको अवॉर्डो से सम्मानित दुकानजी का जूनून उनको ईस मुकाम तक लाकर पुरे विश्व मे भारत का नाम रोशन कर रहे है और मेला प्राधिकरण के ब्राण्ड एम्बेसेडर रह चूके नगर निगम के सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के ब्राण्ड एम्बेसेडर, सिवल डिफेन्स के ब्राण्ड एम्बेसेडर होते हुए वो विषेश कर गंगा प्रदूषण से मुक्त, और शहर को साफ स्वच्छ, महाकुम्भ 2025 महाकुम्भ को पॉलिथिन मुक्त बनाए रखने के लिए घूम-घूम कर आने वाले सन्त महात्मा, कल्पवासी तिर्थयात्रीयो को जागरुक कर रहे हो
बुधवार, 25 दिसंबर 2024
महाकुम्भ के लिये दारागज मे कोलाज संग्रहालय को भब्य रूप देने मे लगे दुकानजी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments