Breaking

बुधवार, 25 दिसंबर 2024

उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पाँच दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सुबेदारगंज में पाँच दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल, का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि श्री वी.के. गर्ग राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरि.उप महाप्रबन्धक, राज्य सचिव श्री एम.के कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मु.), श्री संतोष वाजपेयी सहा. राज्य आयुक्त, श्रीमती सीमा कुलश्रेष्ठ स्टेट कमीशनर (मु.) / गाइड एवं स्टेट कमीशनर (मु.) / स्काउट की गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल, का शुभाराम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलो द्वारा शिविर का उद्घाटन और प्रतिभागियों को आर्शीवचन दे कर उत्सावर्धन किया गया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों प्रयागराज, झांसी एवं आगरा से कुल 150 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
उद्घाटन के पश्चात पोस्टर मेंकिंग, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों मण्डलों के स्काउट-गाइड एवं रोवर रेंजर ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर संस्था के राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट श्री रवि कांत शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड सुश्री मंजू जोशी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त / स्काउट श्री पंकज राज एवं अन्य मंडलो से आये स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments