Breaking

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

अपराध को रोकने के लिए तैयार की जाए नाकाबंदी योजना : डीजीपी

लखनऊ ठंड के मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ जाती है। जिसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार गंभीर हो चले है। इसी को देखते हुए डीजीपी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कमिश्नरेट, जनपदों में जनपदीय पुलिस के समस्त गश्त चेकिंग व्यवस्था व संसाधनों को समेकित करते हुए एक प्रभावी नाकाबन्दी योजना तैयार किया जाए। ताकि किसी भी सनसनीखेज घटना होने पर या कतिपय महत्वपूर्ण परिस्थितियों में जनपद,परिक्षेत्र,जोन की सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग सुनिश्चित की जा सके।
डीजीपी का निर्देश है कि जनपद व कमिश्नरेट के सीमावर्ती महत्वपूर्ण बिन्दुओं व हॉटस्पॉट्स को वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर चिन्हित कर लिया जाये। इस क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती बिन्दुओं व निकास, प्रवेश मार्गों को भी चिन्हित कर उक्त नाकाबन्दी योजना में सम्मिलित किया जाये। नाकाबन्दी व चेकिंग के बिन्दुओं का निर्धारण इस प्रकार किया जाये कि जनपद में नाकाबन्दी स्कीम लागू करने के उपरान्त त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था लागू हो सके।नाकाबन्दी योजना के अन्तर्गत चिन्हित समस्त बिन्दुओं/हॉटस्पॉट्स पर अल्प सूचना पर चेकिंग प्रारम्भ कराने के लिए आवश्यक समस्त संसाधन पूर्व से ही स्थापित किये जाये। यथा पुलिस बैरियर, पुलिस बूथ, दृश्यमान सूचना बोर्ड आदि चिन्हित बिन्दुओं पर स्थापित कर दी जायें एवं उक्त बिन्दुओं को आॅपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत कवर करते हुए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों (नाइट विजन कैमरों सहित) का भी अधिष्ठापन करा लिया जाये। नाकाबन्दी योजना में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी चौकी प्रभारी बीट की महिला कर्मी व अन्य बलों को समुचित ब्रीफ करते हुए सम्मिलित किया जाये।
यूपी-112 के पीआरवी वाहनों व कर्मियों को भी योजना में सम्मिलित किया जाये। ऐसे मार्गों पर अवश्य चिन्हित किया जाये, जो एकदम निर्जन सुनसान से है जनसामान्य द्वारा नियमित प्रयोग नहीं किया जाता है। नाकाबन्दी की नवीन कार्ययोजना तैयार करते समय यह भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये कि वर्तमान में जनपद के नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-कौन से नये मार्ग स्थापित किये जा चुके हैं, तदनुसार इन सभी क्षेत्रों को भी नाकाबन्दी कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया जाये। नाकाबन्दी योजना लागू करने से पूर्व जनपद की यातायात व्यवस्था की सम्यक समीक्षा कर ली जाये।यह सुनिश्चित किया जाये कि नाकाबन्दी की कार्रवाई के दौरान कहीं भी यातायात बाधित न हो तथा आम जनमानस, वृद्ध, महिलाओं तथा बच्चों को कोई असुविधा न होने पाये। नाकाबन्दी योजना से पूर्व समस्त कर्मियों की ब्रीफिंग व डीब्रीफिंग अवश्य की जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि चेकिंग के दौरान कर्मियों द्वारा समुचित सुरक्षा उपकरण, बॉडीवार्न कैमरे, डण्डा तथा राजकीय असलहा अवश्य धारण किये जायें। कर्मियों को फील्ड टैक्टिस के नियमो की भी जानकारी हो, जिससे किसी भी आवश्यक परिस्थितियों में इसका सम्यक उपयोग किया जा सके नाकाबन्दी योजना का समयान्तर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में मॉकड्रिल कराकर पायी जाने वाली कमियों को अद्यावधिक कर लिया जाये। जनपद स्तर पर तैयार नाकाबन्दी योजना को परिक्षेत्र व जोन स्तर पर भी समाहित करते हुए एक एकीकृत परिक्षेत्रीय व जोनल नाकाबन्दी स्कीम तैयार कर ली जाये तथा समीपवर्ती जनपदों व प्रान्तों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परिक्षेत्र व जोन के अधिकारियों द्वारा इसका सक्रिय पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाये।
डीजीपी ने निर्देश दिया कि नाकाबन्दी योजना के सम्बन्ध में जनपद के नियंत्रण कक्ष, सोशल मीडिया सेल तथा अभिसूचना तंत्र को भी ब्रीफ कर दिया जाये, जिससे योजना लागू करने के पश्चात कहीं भी कोई अफवाह प्रसारित न होने पाये। समस्त कमिश्नरेट, जनपद अपने-अपने क्षेत्रों की वर्तमान में भौगोलिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के अनुसार स्वविवेक से नाकाबन्दी की नवीन कार्ययोजना तैयार करें एवं मुख्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments