Breaking

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मी बताकर अंदर घुसे दो बदमाशों ने युवती का कार्ड बदला, खाते से उड़ाए 45 हजार

खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मी बताकर अंदर घुसे दो बदमाशों ने युवती का कार्ड बदला, खाते से उड़ाए 45 हजार

गाज़ीपुर सैदपुर नगर के एचडीएफसी बैंक के एटीएम में घुसकर खुद को बैंककर्मी बताकर ठगों ने एक युवती का एटीएम कार्ड बदल दिया और फिर 3 किमी दूर स्थित एक एटीएम में जाकर उसके खाते से 45 हजार रूपए निकालकर फरार हो गए। मैसेज आने के बाद पीड़िता के होश उड़ गए और उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। रौजाद्वार निवासिनी साहिबा बानो पुत्री स्व. अनवर अली के घर में उसके बहन की शादी थी। वो कुछ सामान की खरीददारी के लिए बाजार में आई थी और रूपया निकालने के लिए एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पहुंची और अपने एक्सिस बैंक के खाते से रूपया निकालने लगी। लेकिन किसी वजह से देर होने पर बेखौफ अंदाज में अंदर दो बदमाश घुसे और युवती से कहा कि वो बैंककर्मी हैं और अंदर बैठकर सीसीटीवी कैमरे में देख रहे थे कि रूपया नहीं निकाल पा रही हो। मुझे एटीएम कार्ड दो, रूपया निकाल दे रहे हैं। जिसके बाद साहिबा ने कार्ड दे दिया तो उन्होंने रूपए निकालकर उसे दे दिया और इस बीच नजर बचाकर कार्ड बदल दिया और वहां से चले गए। इधर रूपया लेकर साहिबा घर जाने लगी। इस बीच दोनों बदमाश वहां से 3 किमी दूर औड़िहार के एटीएम में पहुंचे और वहां उसके खाते में मौजूद कुल 45 हजार रूपए को एक झटके में निकाल लिया। जैसे ही साहिबा के खाते से रूपए निकले तो उसके होश उड़ गए और उसने कार्ड चेक किया तो उस पर किसी नीलेश अनंत कठोले का नाम दर्ज था। जिसके बाद उसने डायल 112 पर शिकायत की तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो दोनों बदमाश बिना मुंह बांधे बेखौफ होकर रूपया निकाल रहे थे। जिसके बाद पीड़िता वहां से थाने में शिकायत करने के लिए रवाना हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments