Breaking

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

गाजीपुर के 17 गांवों की प्रक्रियाधीन चकबंदी कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

गाजीपुर के 17 गांवों की प्रक्रियाधीन चकबंदी कार्यों की डीएम ने की समीक्षा, मुड़ियार समेत 10 गांवों को लेकर दिया ये निर्देश

गाजीपुर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने चकबन्दी कार्यों की गहन समीक्षा बैठक ली। जिसमें वर्तमान में चकबन्दी की प्रक्रियाधीन कुल 17 गांवों की ग्रामवार समीक्षा की गयी। इन 17 गांवों में 6 गांव बेमुआ, शेरपुर ढोटारी, हटवार मुरारसिंह, भैरोपुर, मखदुमपुर व दशवन्तपुर नव प्रसार के हैं और ये 2023 व 2024 में चकबन्दी प्रक्रिया में शामिल गए हैं। बताया कि इन सभी गांवों में चकबन्दी प्रक्रिया निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गतिमान है। वहीं रायपुर बाघपुर में धारा-52 का प्रकाशन पूर्ण करते हुए शेष 10 गांव बबुरा, सकरा, मौधियां, तरांव (सैदपुर), तरांव (खानपुर), तिलसड़ा, दरबेपुर, बद्धोपुर, बघांव व मुड़ियार में 10 वर्ष से अधिक समय से चकबन्दी प्रक्रिया के तहत जारी है। 10 वर्ष से अधिक पुराने इन गांवों की चकबन्दी प्रक्रिया का नियमित अनुश्रवण करते हुए इन्हें 2 वर्ष में पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। इस दौरान उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से प्रभावित 3 गांव तिलसड़ा, दरबेपुर व तरांव (खानपुर) में स्थगन आदेश समाप्त कराने के लिए उच्च न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने के बाबत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। इसके बाद बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहकर गुणात्मक रूप से समस्याओं का निराकरण करायें तथा इस वित्तीय वर्ष में धारा-7, 8, 9, 10, 20, 23, 24, 27 एवं 52 में लक्षित गांवों में निष्पक्ष, पारदर्शी, समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप चकबन्दी कार्य की प्रगति सुनिश्चित करें। साथ ही उप संचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, चकबन्दी अधिकारी के न्यायालयों में विचाराधीन वादों का शासन के निर्देशानुसार समयबद्ध ढंग से निस्तारण किये जाने व विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों की पत्रावलियों एवं चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत शामिल गांवों के अभिलेखों का रख-रखाव बेहतर ढंग से कराए जाने को लेकर निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments