महाकुभ - 2025 में श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज जंक्शन पर कलर कोडेड यात्री आश्रयों की विशेष सुविधा
प्रयागराज महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन ने वृहद स्तर पर तैयारी की है । रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ-2025 के लिए की गयी तैयारियों से श्रद्धालुओं और जन सामान्य तक को अवगत करने के लिए विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। महाकुंभ -2025 में मुख्य स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा , मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या , बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि हैं । इन स्नान पर्वों पर देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर दर्शन और स्नान के लिए आते हैं ।
रेल प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के क्रम में प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता से उनके गंतव्य स्टेशन पर भजने के लिए लाल, नीले, पीली एवं हरे रंग के चार यात्री आश्रय बनाए गए हैं । स्टेशन पर आने वाले हर वर्ग के श्रद्धालु के लिए कलर कोडिंग अपने गंतव्य की ओर जाने में सहायक होगा ।
कलर कोडिंग की व्यवस्था मुख्य स्नान पर्व पर दिन पूर्व से लेकर दो दिन बाद तक लागू रहेगी । यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ एवं वाराणसी दिशा की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को गेट संख्या -1 से लाल रंग वाले टिकट के साथ लाल रंग वाले यात्री आश्रय संख्या -1 द्वारा प्रवेश दिया जायेंगा । पंडित दीन दयाल उपाध्याय दिशा की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को गेट संख्या -2 से नीले रंग वाले टिकट के साथ नीले रंग वाले यात्री आश्रय संख्या -2 द्वारा प्रवेश दिया जायेंगा । मानिकपुर, सतना एवं झाँसी दिशा की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को गेट संख्या -3 से पीले रंग वाले टिकट के साथ पीले रंग वाले यात्री आश्रय संख्या -3 द्वारा प्रवेश दिया जायेंगा । कानपुर दिशा की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को गेट संख्या -4 से हरे रंग वाले टिकट के साथ हरे रंग वाले यात्री आश्रय संख्या -4 द्वारा प्रवेश दिया जायेंगा । सभी दिशाओ की ओर यात्रा करने वाले आरक्षित यात्रिओं को गेट संख्या 5 से प्रवेश दिया जायेंगा |
कलर कोडिंग व्यवस्था से यात्रियों को आसानी से उचित प्लेटफ़ॉर्म से गाड़ी तक सरलता पूर्वक भेजा जा सकेगा । सभी आश्रयों में खानपान स्टाल, उद्घोषणा और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल एवं सार्वजानिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments