गाजीपुर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया जब टीटीई ने प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन लोगों से टिकट मांग लिया. उन्हें टीटीई का इस तरह टोकना नागवार गुजरा. तीनों ने मिलकर टीटीई को धुन डाला. मारपीट के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. टीटीई की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी की तलाश की जा रही है। मामला 18 नवंबर का है. गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई थी. यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर थी. इसी दरमियान टिकट कलेक्टर मनोरंजन कुमार यात्रियों का टिकट चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान शैलेंद्र यादव उर्फ मुलायम यादव निवासी अमारपुर थाना कोतवाली, चंदन गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता रानीपुर कठवा मोड गाजीपुर और राजेश यादव पुत्र शंभू यादव निवासी ग्राम चकहुसाम विलैचीया थाना जंगीपुर अपने किसी परिजनों को ट्रेन में बैठाने के लिए आए थे। तीनों के पास प्लेटफॉर्म टिकट नहीं था. जब टीटी मनोरंजन कुमार ने उन्हें टिकट चेकिंग के लिए रोका तो पहले वह टीटीई से उलझ गए. आरोप है कि वह टीटीई से गाली गलौज करने लगे. लेकिन टीटीई ने इन लोगों से यात्री टिकट या फिर प्लेटफार्म टिकट दिखाने को कहा. इसपर तीनों लोगों को गुस्सा आ गया. उन्होंने टीटीई मनोरंजन कुमार की मारपीट कर दी। टीटीई की पिटाई के बाद तीनों हमलावर स्टेशन से भाग गए. मनोरंजन कुमार के द्वारा जीआरपी गाजीपुर में धारा 115(2) और 132 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया. जीआरपी के द्वारा इस मामले में विवेचन किया जा रहा था. इसी विवेचना के दौरान दो अभियुक्त का नाम पता चला और मुखबिर की सूचना पर इन दोनों को रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 21 फूलनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्हें गाजीपुर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. जीआरपी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि तीसरे अभियुक्त फरार चल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है
शनिवार, 23 नवंबर 2024
TTE से मारपीट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments