Breaking

शनिवार, 23 नवंबर 2024

ऑनलाइन गेम की वजह से कर्ज में डूबा हेड कॉन्स्टेबल, खुद को राइफल से मारी गोली, मौत

सहारनपुर ऑनलाइन गेम की आदत दरअसल नशे की लत की तरह होती है। इस लत की वजह से लोगों के कर्ज में डूबने और आत्महत्या कर लेने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इब इसका शिकार हुआ है उत्तर प्रदेश पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार। ऑनलाइन गेम की वजह से वह कर्ज में ऐसा डूबा कि बाहर निकलने का कोई रास्ता ही नजर नहीं आया। आखिरकार उसने देहरादून रोड स्थित एसएसपी आवास पर खुद को राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।रात करीब 11:30 बजे की है। उस समय एसएसपी शहर में गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार ने खुद को गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर एसएसपी आवास पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। जनकपुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को परिवारीजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये गंवा चुका था। उसने लोगों से भी कर्ज ले रखा था। पुलिस ने उसके मोबाइल हैंडसेट को सीज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments