Breaking

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

Lmp. पॉल इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ विराट कवि सम्मेलन

 गत दिवस नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय पॉल इंटरनेशनल स्कूल, लखीमपुर में साहित्य प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत विराट कवि सम्मेलन का आयोजन डॉ. सर्वेश त्रिपाठी के संयोजन विनय प्रकाश मिश्र के संचालन और वरेण्य गीतकार राजेंद्र तिवारी ' कंटक' की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त रचनाकारों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रमनजीत सिंह जौहर के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, और दीप प्रज्वलन करके किया गया।

 प्रधानाचार्य विकास शुक्ला के द्वारा सभी कवियों एव्ं अतिथियों का माल्यापर्ण और शाल्यार्पण करके व प्रबंधक महोदय के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान करके स्वागत किया गया। लखनऊ से आए डॉ. लोकेश त्रिपाठी, कुलदीप " कलश " , बहराइच से आए योगेंद्र ' योगी', संदीप कटियार और विनीत दीक्षित ' बागी' ने  अपना उत्कृष्ट काव्य पाठ किया। अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कालेज, सीतापुर के. के. शुक्ला, ब्राह्मण महासभा से संतोष, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद से जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय, जिला प्रभारी विजय मिश्र' विपिन' , राजेश मिश्र, ज्ञान तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार बी. के. सिंह के साथ अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे, क्षत्रिय महिला महासभा से राधा संदीप सिंह व लक्ष्मी की उपस्थिति रही।  विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं कर्मचारीगणों के साथ शशांक, कपिल, रामवीर सिंह प्रबंधक जनता हॉस्पिटल के साथ साथ बहुत से गणमान्य व्यक्तित्व व नारी शक्ति विराजमान रही। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments